अगर आपके भी मन मे यह सवाल है की Email Address kya hota hai तो इस पोस्ट को पड़ने के बाद आपको इसकी पूरी जानकारी मिल जाएगी । Email इंटरनेट पर आपकी एक पहचान है जिसके जरिए आप अपने मोबाइल व कंप्यूटर में विभिन्न सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं जोकि आपकी पहचान के रूप में इंटरनेट पर इस्तेमाल होता है।
ई-मेल के जरिए आप अपनी कोई जानकारी, अपनी कोई फोटो, कोई वीडियो या कोई फाइल भी एक ईमेल के जरिए दूसरी मेल पर भेज सकते हैं। ईमेल का इस्तेमाल इंटरनेट पर और भी चीजों के लिए किया जाता है जो कि विस्तार से नीचे आपको बताई गई है। Email Address kya hota hai
Email Kya Hota hai
ईमेल आपका एक यूनिक डिजिटल एड्रेस है जिसको की फ्री में बनाया जा सकता है ई-मेल के शुरू में यूजर का नाम और बीच में उस डोमेन का नाम होता है जिससे आपने ईमेल बनाया है और आखरी में. com होता है। [email protected] यह एक ईमेल आईडी है जिसको आप ईमेल एड्रेस के रूप में इस्तेमाल करते हैं।
Email address kya hota hai यह जानने के लिए आपको पहले ईमेल क्या होता है जानना सही रहेगा क्योंकि पहले आप ईमेल बना लेंगे उसके बाद ही उस ईमेल के एड्रेस को आप किसी व्यक्ति को दे सकते हैं ईमेल एक डिजिटल आइडेंटिटी है जो कि आजकल सभी व्यक्तियों के पास होना अनिवार्य जैसी हो गई है।
आप किसी परीक्षा का फॉर्म भरते हैं या किसी ऑफिस मैं नौकरी के लिए आवेदन देते हैं ऐसे समय में आपको अपना ईमेल एड्रेस उसे देना होता है जो कि आपकी ईमेल आईडी ही होती है। email address kya hota hai
Email Address kya hota hai
आजकल जहां पूरी दुनिया डिजिटल होती जा रही है ऐसे में आपके पास आपकी डिजिटल पहचान के लिए एक email address होना बहुत जरूरी है इसके जरिए ही आप अपने फोन की सभी सेवाओं को इस्तेमाल कर पाते हैं इंटरनेट पर मौजूद सभी ई-मेल लगभग एक जैसी होती हैं जिसमें पहले पार्ट में यूजर का नाम और दूसरे पार्ट में@डोमेन.com होता है।
[email protected] इस तरह का आप का ईमेल एड्रेस होता है जिसमें पहले चरण में यूजर का नाम और @ का चिन्ह लगाकर .com लिखा होता है लगभग सभी प्रकार की ईमेल एसी पैटर्न में लिखी होती हैं । Email address बहुत प्रकार के होते हैं भारत में सबसे ज्यादा प्रचलित गूगल के द्वारा बनाया गया Gmail है ।email address kya hota hai
भारत में अधिकतर लोग gmail का उपयोग अपना Email address बनाने के लिए करते हैं क्योंकि यह गूगल का एक उपकर्म है जिसके कारण लोगों का भरोसा है इस पर ज्यादा है और आप की सुरक्षा के लिए भी गूगल के उत्पादों को इस्तेमाल करना सही रहता है इसीलिए भारत में सबसे ज्यादा जीमेल का इस्तेमाल किया जाता है।
Email ka full form
Email ka ful form electronic mail होता है जिसको हिंदी में इलेक्ट्रॉनिक पत्र भी कहा जाता है डिजिटल मीडियम से कोई पत्र भेजना ई-मेल होता है। जैसे कि पहले हम किसी को कागज पर लिखकर पत्र भेजते थे वैसा ही डिजिटल मीडियम से पत्र की जगह ईमेल किया जाता है जिसे डिजिटल पत्र या इलेक्ट्रॉनिक पत्र भी कहा जाता है। जिसके जरिए आप अपनी मेल को भेज सकते हैं और किसी के द्वारा भेजी गई मेल को रिसीव भी कर सकते हैं। Email Address kya hota hai
Email ID kaise banate hain
अगर आप अपना ईमेल बनाना चाहते हैं तो इसके लिए बहुत सारे माध्यम हैं जिसके जरिए आप अपना ईमेल बना सकते हैं अलग-अलग वेबसाइट फ्री में ईमेल बनाने की सुविधा देती हैं यहां पर हम आपको वेबसाइट के बारे में बताएंगे जो कि फ्री में ईमेल बनाने की सुविधा आपको देती हैं।
Gmail par Email ID kaise banate hain

सबसे पहले आप अपने ब्राउज़र में गूगल पर जीमेल कॉम वेबसाइट को खोलने ऊपर दिए गए फोटो की तरह उसमें आपको तीन ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमें से आपको क्रिएट एन अकाउंट पर क्लिक करना है। क्लिक करते ही आपके सामने एक नई विंडो खुल जाएगी जो कि नीचे दी गई फोटो की तरह होगी।

अब आपको अपना पहला नाम फिर फिर आपका सरनेम और अब आपको यूजरनेम चुनना होगा जो कि पहले से मौजूद ना हो जब आप यूजर का नाम चुन लेंगे उसके बाद आपको दो बार अपना पासवर्ड चुनना होगा जो कि स्ट्रांग पासवर्ड होना चाहिए आप चाहें तो नीचे जो पासवर्ड के बटन पर क्लिक करके देख सकते हैं कि आपने क्या पासवर्ड टाइप किया है उसके बाद जैसे ही आप नेक्स्ट का बटन दब आएंगे तब आपको अपना फोन नंबर डालने का ऑप्शन मिलेगा उसके बाद आपका मेल अकाउंट बंद कर तैयार हो जाएगा।
Gmail की विशेषताएं
- Undo का ऑप्शन भेजी हुई मेल के लिए भी उपलब्ध है
- आप जीमेल को किसी भी फोन में खोल सकते हैं चाहे वह एंड्रॉयड हो या एप्पल
- इसमें आपको ईमेल को फॉरवर्ड करने का ऑप्शन मिल जाता है
- मेल सर्चिंग बहुत फास्ट है
- टू स्टेप वेरीफिकेशन की सिक्योरिटी भी प्रोवाइड कराई जाती है
- अगर आप अपने डाटा को ऑफ कर के भी जीमेल अपने फोन में जीमेल की एप्लीकेशन से खोजते हैं तब भी बहुत सी चीजें आप चला सकते हैं
Yahoo par Email ID kaise banate hain

याहू पर ईमेल एड्रेस बनाने के लिए अपने ब्राउज़र में याहू मेल ओपन करें या फिर इस लिंक https://login.yahoo.com/ को टाइप करें उसके बाद आपके सामने एक विंडो खुल जाएगी जिसमें की आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे एक में आप साइन इन कर सकते हैं और दूसरे में आप अपना अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं आपको क्रिएट एन अकाउंट पर क्लिक करना है। जैसा कि ऊपर फोटो में दिखाया गया है। Email Address kya hota hai

अब आपको पहले ऑप्शन में अपना नाम और दूसरे में अपना सरनेम लिखना होगा फिर आपको यूजर नेम सिलेक्ट करना होगा जो कि पहले से मौजूद ना हो इसलिए यूनीक यूजरनेम आपको लिखना जरूरी है अब आप अपना पासवर्ड सिलेक्ट कर सकते हैं उसके बाद आपको मोबाइल नंबर और अपना डेट ऑफ बर्थ सेलेक्ट करके जेंडर को भी सिलेक्ट करना होगा इसके बाद आप नीचे दिए गए बटन एक्नॉलेज पर क्लिक करें। Email Address kya hota hai
Yahoo mail की विशेषताएं – Email Address kya hota hai
- इसमें आप भेजी गई मेल में से और रिसीव की हुई मेल में से फोटो वीडियो और डाक्यूमेंट्स को आसानी से सर्च कर सकते हैं जो कि इसको बहुत खास बनाता है
- स्पैम फोल्डर का फिल्टर बहुत अच्छे से काम करता है
- इसमें आप लगभग 500 डिस्पोजेबल ईमेल एड्रेस बना सकते हैं जिसमें आपको अपनी कोई पर्सनल जानकारी देने की जरूरत भी नहीं पड़ती है
- इसमें आपको याहू कैलेंडर मिल जाता है जो कि इस्तेमाल करने में बहुत आसान है
- आप अपने कांटेक्ट स्कोर आसानी से इंपोर्ट कर सकते हैं गूगल फेसबुक या किसी फाइल के जरिए।
इस पोस्ट मे आप पड़ रहे हैं की Email Address kya hota hai
Microsoft Outlook par email id kaise banate hain

माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक पर ईमेल आईडी बनाना बहुत आसान है इसके लिए आपको अपने ब्राउज़र में आउटलुक सर्च करना है या फिर आप इस लिंक https://outlook.live.com/owa/ पर क्लिक कर सकते हैं इसके बाद आपके सामने एक विंडो खुल जाएगी जिसमें आपके सामने कई ऑप्शंस होंगे पर आपको नीचे नीले कलर से बने बटन जिस पर लिखा होगा क्रिएट फ्री अकाउंट पर क्लिक करना है। Email Address kya hota hai

अब आपके सामने एक नई विंडो खुल कर आ जाएगी जिसमें आपको माइक्रोसॉफ्ट के लोगों के साथ में क्रिएट अकाउंट लिखा हुआ दिखाई देगा उसमें आपको यूजर नेम सिलेक्ट करना है जो कि आपका यूनीक यूजरनेम होना चाहिए पहले सेवर यूजर नेम किसी और का नहीं होना चाहिए इसमें आप अपने नाम के साथ कुछ नंबर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यूजर नेम लिखने के बाद नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करें।

अब आपके सामने एक नया विंडो फिर से खुलकर आएगा जिसमें आपको अपना पासवर्ड सिलेक्ट करना होगा पासवर्ड सिलेक्ट करने के बाद नीचे चेक के बटन पर क्लिक करें और फिर उसके बाद आपको नेक्स्ट पर क्लिक करना है जैसे ही आप नेक्स्ट पर क्लिक करेंगे फिर आपके सामने कुछ कैप्चा आ जाएंगे उसको आप को सॉल्व करना है और बस आपका नया ईमेल एड्रेस बंन कर तैयार है। Email Address kya hota hai
Outlook mail की विशेषताएं – Email Address kya hota hai
- माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक मेल में आप किसी एक्सेंडर पर राइट क्लिक करके उस को भेजी गई सभी में एक साथ देख सकते हैं
- अगर आपके द्वारा कोई मैसेज गलती से डिलीट हो गया है तो आप उसको रिकवर भी कर सकते हैं
- आउटलुक की मोबाइल एप्लीकेशन एंड्राइड और आईओएस दोनों में आसानी से चल जाती है
- माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक में आपकी मेल ऑटोमेटेकली ऑर्गेनाइज हो जाती हैं
Tempmail par Email ID kaise banate hain
यह डिस्पोजेबल मेल बनाने वाली वेबसाइट है इसके जरिए आप अपनी बिना किसी जानकारी को साझा किए एक ईमेल एड्रेस बना सकते हैं और उस ईमेल एड्रेस पर आए हुए मेल को देख भी सकते हैं पर यह मेल टेंपरेरी होता है जो की कुछ समय के लिए ही होता है अगर आप किसी कारणवश टेंपरेरी ईमेल बनाना चाहते हैं तब आप टेंपमेल के सहारा ले सकते हैं उसके लिए आप अपने मोबाइल ब्राउजर पर टेंप मेल टाइप करें या फिर इस लिंक पर क्लिक करके टेंप मेल खोल सकते हैं
Tempmail की विशेषताएं – Email Address kya hota hai
- टेंपरेरी ईमेल का सबसे ज्यादा फायदा तब होता है जब आपको किसी वेबसाइट या किसी ऐसे व्यक्ति को अपना मेल देना है जिसमें आप अपनी निजी जानकारी नहीं देना चाहते हैं ऐसे समय टेंपमेल का इस्तेमाल किया जाता है
- टेंप मेल में आपसे कोई निजी जानकारी नहीं मांगी जाती है और आपको ईमेल एड्रेस दे दिया जाता है
- बिना किसी शुल्क के आपको ईमेल एड्रेस मिलता है जो कि बिल्कुल फ्री ईमेल एड्रेस ऐसा ही काम करता है जैसे कि दूसरे ईमेल एड्रेस काम करते हैं।
- आसानी से किसी को भी मेल भेज सकते हैं और किसी का भेजा हुआ मेल रिसीव करके पढ़ भी सकते हैं।
- बहुत ही जल्दी कुछ ही मिनटों में आपको नया मेल मिल जाता है।
- मेल टेंपरेरी रहता है इसलिए कुछ समय के लिए रहता है और बहुत जल्दी डिलीट भी हो जाता है।
क्या सावधानियाँ रखें
अगर आप भी ईमेल का इस्तेमाल करते हैं तब आपको कुछ सावधानियां रखना बहुत जरूरी है वरना आपकी ईमेल आईडी का उपयोग गलत तरीके से किया जा सकता है या फिर आप अपनी ईमेल एड्रेस को हमेशा के लिए खो देंगे और उसका इस्तेमाल कोई और करेगा जिससे आपको मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है।
- अपनी ईमेल आईडी का पासवर्ड कभी किसी को ना दें और ना ही किसी को अपना पासवर्ड बताएं।
- अपने मोबाइल नंबर को अपनी ईमेल आईडी से ऐड करके रखें।
- ईमेल आईडी में टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन ऑन करके रखें जिससे कि कभी कोई आपका गलत पासवर्ड डालेगा यह सही पासवर्ड भी डालेगा तब आपके मोबाइल पर एक कोड आएगा जिसके बिना आपके ईमेल को नहीं खोला जा सकता।
- किसी अनजान ई-मेल द्वारा आए मेल पर दी गई लिंक पर कभी क्लिक ना करें।
- किसी दूसरे के मोबाइल में अपनी ईमेल को कभी ना खोलें।
- अपनी ईमेल आईडी का पासवर्ड अपने नाम के ऊपर ना रखें जिससे कि आपके किसी पहचान वाले आपका पासवर्ड जानने में दिक्कत महसूस ना करें हमेशा पासवर्ड ऐसा रखें जो कि आपको जानने वाले भी पता ना कर पाए इसलिए हमेशा अपनी मेल आईडी का पासवर्ड स्ट्रांग रखना चाहिए।
इस पोस्ट मे आप पड़ रहे हैं की Email Address kya hota hai
Email ka Password Reset kaise karete hain
अगर आपकी ईमेल आईडी का भी पासवर्ड आप भूल गए और आप परेशान हो रहे हैं कि नया पासवर्ड कैसे मिलेगा तो आप निश्चिंत रहिए कुछ आसान सी प्रक्रिया के जरिए आप अपना पासवर्ड दोबारा से बना सकते हैं। Email Address kya hota hai
1. फोन नंबर से अपना पासवर्ड बदलें
उसके लिए सबसे पहले आपको फॉरगेट पासवर्ड के ऑप्शन पर क्लिक करना है अब आपके email id से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आ जाएगा। Email Address kya hota hai
इस ओटीपी को आपको टाइप करना होगा उसके बाद आपको नया पासवर्ड बनाने के दो ऑप्शन दिखाई देंगे जिन दोनों ऑप्शन में आपको सेम पासवर्ड लिखना होगा। इस तरीके से आप अपना पासवर्ड बड़ी ही आसानी से बदल सकते हैं और नया पासवर्ड अपनी email id के लिए रख सकते हैं।
2. अल्टरनेट ईमेल से पासवर्ड बदलें
जब आप अपने नई Email बनाते हैं तब आपसे एक अल्टरनेट ईमेल भी लिया जाता है अगर आपने Email बनाते समय अल्टरनेट ईमेल को भी भरा था तब ऐसी स्थिति में जब आप फॉरगेट पासवर्ड का बटन दब आएंगे तब आपके उस अल्टरनेटिव ईमेल पर एक मेल आएगा जिस पर एक लिंक होगा जिस पर क्लिक करके आप अपना पासवर्ड आसानी से बदल सकते हैं। Email Address kya hota hai
ईमेल कहाँ – कहाँ इस्तेमाल होता है
- किसी नौकरी का फॉर्म भरते समय
- रिज्यूम या बायोडाटा बनाते समय
- नए फोन के इस्तेमाल के समय ईमेल से ही लॉगइन करना पड़ता है
- क्लाउड स्टोरेज का इस्तेमाल करने के लिए
- इंटरनेट पर मौजूद किसी भी वेबसाइट मैं अपना अकाउंट बनाने के लिए
- सभी सोशल मीडिया को इस्तेमाल करने के लिए
- PayPal मैं आपका अकाउंट आपका मेल आईडी ही होता है
- इंटरनेट के जरिए किसी भी डॉक्यूमेंट को भेजने या रिसीव करने के लिए ईमेल आईडी जरूरी है
निष्कर्ष
इस पोस्ट में आपने सीखा की email address kya hota hai, email kya hota hai, email ID kaise banate hain इन सभी चीजों को आपको विस्तार से बताया गया अब आप पूरी तरीके से सीखते हैं ईमेल कैसे बनाई जाती है और कौन-कौन से तरीकों से ईमेल को बनाया जाता है यह भी इस पोस्ट में आपको सिखाया गया।
इस पोस्ट में आपको चार ऐसे तरीके भी बताए गए हैं जिनसे आप अलग अलग तरीके के ईमेल एड्रेस बना सकते हैं उन सभी ईमेल प्रोवाइडर की विशेषताएं भी आपको बताई गई हैं कौन सा ईमेल प्रोवाइडर आपको कौन सी सुविधाएं देता है इसके बारे में भी आपको इस पोस्ट में पूरी तरीके से बताया गया फिर भी अगर आपके मन में ई-मेल से संबंधित कोई सवाल है या आपके किसी सवाल का जवाब हम नहीं दे पाए हैं तो आप हमसे पूछ सकते हैं।
क्या Email से फोटो विडिओ send कर सकते हैं ?
जी हाँ आप अपनी फोटो,विडिओ और फाइल को ईमेल से भेज सकते हैं और प्राप्त भी कर सकते हैं ।
क्या एक व्यक्ति एक से अधिक email बना सकता है ?
जी हाँ एक व्यक्ति जितनी चाहे उतनी email बना सकता है । पर आपको जितनी emails की जरूरत हो उतनी ही mail id बनाना चाहिए ।
क्या मोबाईल से ईमेल एड्रैस बनाया जा सकता है ?
आप अपने मोबाईल फोन या कंप्युटर किसी से भी email बना सकते हैं ।
email id बनाने मे कितने पैसे लगते हैं ?
ईमेल आइडी बनाने मे आपके कोई पैसे नहीं लगते हैं यह सेवा आपके लिए बिल्कुल फ्री है ।
एक फोन नंबर से कितनी ईमेल आइडी बनाई जा सकती हैं ?
एक फोन नंबर से बोहोत सारी ईमेल आइडी बनाई जा सकती हैं
Really Very Interesting Article . bahut badiya jankari aapne share kiya hai, email kya hai hindi