Skip to content

2021 MP Patwari Syllabus|Exam Pattern

    mp patwari syllabus 2021

    मध्यप्रदेश एवं राजस्व विभाग ने एमपी पटवारी सिलेबस(MP Patwari Syllabus) 2021 के विभिन्न पदों के लिए कई भर्तियां निकाली हैं। आप सभी से निवेदन है कि एमपी पटवारी भर्ती के लिए आवेदन के पहले आवश्यक जानकारी एवं नोटिफिकेशन को सावधानी पूर्वक पढ़ ले । क्योंकि कई बार आपसे ऐसी गलतियां हो जाती है जिससे कि आप सही जानकारी के अभाव गलत फॉर्म भर देते हैं और बाद में आप परेशान होते हैं, इसलिए एमपी पटवारी MP Patwari के लिए नीचे पीडीएफ pdf भी आपको डाउनलोड करने के लिए मिल जाएगी जिसको डाउनलोड करके आप सभी जानकारी अच्छे से पड़ कर फॉर्म में भरे ।

    Table of Contents

    MP Patwari Syllabus

    विषयपेपर का प्रकार
    गणित (Maths) बहु विकल्प प्रश्न (Objective question) 20 प्रश्न
    अंग्रेजी (English) बहु विकल्प प्रश्न (Objective question) 20 प्रश्न
    कंप्युटर ज्ञान Computer Knowledge) बहु विकल्प प्रश्न (Objective question) 20 प्रश्न
    हिन्दी (Hindi) बहु विकल्प प्रश्न (Objective question) 20 प्रश्न
    सामान्य ज्ञान (General Knowledge) बहु विकल्प प्रश्न (Objective question) 20 प्रश्न
    MP Patwari Syllabus

    MP Patwari Exam Pattern

    एमपी पटवारी की का एक पेपर होता है जिसमे हिन्दी के 20 प्रश्न, अंग्रेजी के 20 प्रश्न , कंप्यूटर ज्ञान के 20 प्रश्न , गड़ित के 20 प्रश्न और सामान्य ज्ञान के भी 20 प्रश्न पूछे जाते हैं । सभी प्रश्न बहु वेकल्पिक होते हैं जिसमे हर प्रश्न के 4 उत्तर दिए होते हैं जिसमे से 1 सही होता है । परीक्षा का समय 90 मिनिट होगा ।

    MP Patwari Syllabus – Maths (गड़ित )

    MP Patwari Syllabus मे मैथ्स के जो प्रश्न पूछे जाएंगे वह नीचे दी गई टेबल के अनुसार होंगे ।

    MP Patwari Syllabus – Maths
    दशमलव (Decimals), अनुपात और अनुपात (Ratio and Proportion)
    तार्किक विचार (Logical Reasoning, समय और काम (Time and Work),
    मौलिक अंकगणितीय संचालन (Fundamental Arithmetical Operations),अनुपात और समय (Ratio and Time),
    लाभ और हानि (Profit and Loss),मंडलियां (Circles),
    नंबर सिस्टम (Number Systems),क्षेत्रमिति (Mensuration),
    छूट (Discount),संपूर्ण संख्याओं की गणना (Computation of Whole Numbers),
    भिन्न (Fractions),दायर की गई पुस्तक (Filed Book)
    औसत (Averages),प्रतिशत (Percentages)
    समय और दूरी (Time and Distance),ब्याज (Interest)
    तालिका और रेखांकन का उपयोग (Use of Table and Graphs),ज्यामिति (Geometry)
    MP Patwari Syllabus – Maths

    MP Patwari Syllabus – Hindi(हिन्दी)

    वर्तनी की सामान्य अशुद्धियाँ तथा शब्दों के शब्द रूप, बहुवचन, शब्दों के स्त्रीलिंग, मुहावरा व उनका अर्थ , किसी वाक्य को अन्य लिंग में परिवर्तन, अशुद्ध वाक्यों के शुद्ध रूप, अनेक शब्दों के लिए एक शब्द,संधि विच्छेद, विलोमार्थी शब्द, कहावतें व लोकोक्तियां के अर्थ, समानार्थी व पर्यायवाची शब्द, रचना एवं रचयिता, क्रिया से भाववाचक संज्ञा बनाना, इत्यादि ।

    MP Patwari Syllabus – English(अंग्रेजी)

    शब्दावली (Vocabulary), खंड (Clauses),सुधार की (Improvement), विशेषण (Adjectives), रिक्त स्थान भरें (Fill in the blanks), व्याकरण (Grammar),मार्ग (Passage), क्रिया (Verbs), मौखिक समझ बीतने (Verbal Comprehension passage), वाक्य की बनावट (Sentence structure), त्रुटि हाजिर करें (Spot the error), विलोम शब्द (Antonyms), वर्तनी (Spellings), मिस-स्पेल्ड शब्दों का पता लगाना (Detecting Mis-spelt words), समानार्थक शब्द (Synonyms), एक शब्द प्रतिस्थापन (One word substitutions), मुहावरे और वाक्यांश (Idioms and phrases), इत्यादि

    MP Patwari Syllabus – Computer Knowledge(कंप्युटर ज्ञान)

    कंप्यूटर बुनियादी बातों (Computer Fundamentals), MS-Office: वर्ड प्रोसेसिंग (MS-Word), प्रस्तुति ज्ञान (MS-PowerPoint), विंडोज (MS-Windows), इंटरनेट पर उपलब्ध इंटरनेट सेवाओं का उपयोग (Usage of Internet Services available on the Internet), स्प्रेड शीट (MS-Excel), एमएस एक्सेस, नेटवर्किंग अवधारणाओं (Networking Concepts), संचार प्रौद्योगिकी (Communication Technology), इनपुट और आउटपुट डिवाइस (Input & Output Devices), इत्यादि ।

    MP Patwari Syllabus – General Knowledge (सामान्य ज्ञान)

    मध्य प्रदेश का मुख्य सामान्य ज्ञान (Main general knowledge of Madhya Pradesh), प्रमुख नदियाँ (Major rivers), प्रमुख पर्यटन (किले, महल, प्राचीन उल्लेखनीय और प्राकृतिक स्थान) (major tourism (forts, palaces, ancient notable and natural placescaves, mausoleum etc.), प्रमुख वन्यजीव अभयारण्य और राष्ट्रीय उद्यान (Major wildlife sanctuary and national park), मध्य प्रदेश की प्रमुख हस्तियां (राजनीतिक, खिलाड़ी, कलाकार, प्रशासन, लेखक, साहित्यकार, सामाजिक कार्यकर्ता आदि) (Major personalities of Madhya Pradesh (political, sportsmen, artist, administration, author, litterateur, social worker etc.), सिंचाई की योजना (Irrigation planning), इत्यादि ।

    यह भी पड़ें :-

    How to Crack BPSC 2021

    10 वीं के बाद आईपीएस

    SSC Full Form

    IAS kaise bane

    GNM Kya Hai

    भर्ती से सम्बंधित जानकारी

    1. आयोग का नाम (Name of commission) – मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल
    2. पद का नाम (Name of post) – पटवारी (Patwari)
    3. पद संख्या (Total Post) – 4000 (लगभग)
    4. आवेदन मोड (Application Mode) – ऑनलाइन (Online)
    5. वेतन (Salary) – 5200-20210 रूपये प्रतिमाह
    6. चयन प्रक्रिया (Selection Process) – ऑनलाइन परीक्षा (Online Exam)
    7. नौकरी करने का स्थान (job location) – मध्यप्रदेश (M.P.)

    एमपी पटवारी के पेपर की सम्पूर्ण जानकारी

    • मध्य प्रदेश वेबसाइट परीक्षा मंडल द्वारा एमपी पटवारी की नियुक्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे एवं दस्तावेज सत्यापन किए जाएंगे ।
    • परीक्षा 100 अंको की होगी, परीक्षा में प्रश्न भी 100 होंगे ।
    • प्रत्येक प्रश्न 1 नंबर का होगा व उत्तर गलत होने पर ऋण आत्मक अंक नहीं काटे जाएंगे ।
    • पटवारी परीक्षा में सभी प्रश्न बहुविकल्पी रहेंगे जिसमें प्रत्येक प्रश्न के चार उत्तर मौजूद रहेंगे और उसमें से एक उत्तर सही होगा ।
    • पटवारी परीक्षा पांच विषयों पर आधारित होगी । गणित, अंग्रेजी, कंप्यूटर ज्ञान, हिंदी व सामान्य ज्ञान ।

    MP patwari vacancy 2021

    एमपी पटवारी वैकेंसी 2021 जल्द ही घोषित होगी । तब पूर्ण रूप से पता चल जाएगा कि नई पटवारी की भर्ती में कितनी वैकेंसी हैं निकाली गई हैं और आप उनके लिए आवेदन कर सकते हैं । यह नीचे हम आपको 2017 में आयोजित पटवारी की परीक्षा मैं निकली हुई वैकेंसी की जानकारी दे रहे हैं तब कुल वैकेंसी 9235 निकली थी ।

    जिले का नाम (District Name) रिक्त पद (Vacancies) 
    शिऑपुर Sheopur 195
    मुरेना Murena 245
    भिंड Bhind196
    ग्वालियर Gwalior143
    शिवपुरी Shivpuri 317
    गुना Guna177
    अशोकनगर Ashoknagar 138
    दतिया Datia 139
    उज्जैन Ujjain 239
    देवास Dewas 173
    रतलाम Ratlam 174
    शाजापुर Shajapur 129
    आगर मालवा Agar Malwa 156
    मंदसौर Mandsaur207
    नीमच Neemuch 118
    इंदौर Indore 190
    धार Dhar 271
    झाबुआ Jhabua 126
    अलीराजपुर Alirajpur 81
    खरगोने Khargone 178
    बड़वानी Barwani 73
    खंडवा Khandwa 200
    बुरहानपुर Burhanpur 63
    भोपाल Bhopal 178
    रायसेन Raisen 184
    सीहोर Sehore 161
    राजगढ़ Rajgarh 225
    विदिशा Vidisha 229
    बेतूल Betul169
    होशंगाबाद Hoshangabad 177
    हरदा Harda 118
    सागर Sagar321
    दमोह Damoh170
    पन्ना Panna 152
    छतरपुर Chhatarpur 218
    टीकमगढ़ Tikamgarh 251
    जबलपुर Jabalpur 180
    कटनी Katni 157
    नरसिंग पुर Narsinghpur 194
    छिंदवाड़ा Chhindwara 262
    शिवानी Sivani 181
    मंडला Mandla 223
    डिनडोरी Dindori 152
    बालाघाट Balaghat 240
    रीवा Rewa 150
    शहडोल Shaddoll 120
    अनुपपुर Anuppur 116
    उमरिया Umaria 96
    सीधी Sidhi 127
    सिंगरौली Singrauli 252
    सतना Satna 304
    MP patwari vacancy 2021

    Patwari salary in mp

    मध्यप्रदेश पटवारी की सैलरी (Patwari salary in mp) 5200 से शुरू होकर 20210 तक जाती है यह mp patwari salary बेसिक salary है । यह परीक्षा ग्रेजुएशन के बाद दे सकते हैं, इसमें आपको कंप्यूटर का पीजीडीसीए या कंप्यूटर से संबंधित कोई अन्य डिप्लोमा डिग्री होना चाहिए।

    mp patwari salary ट्रेनिंग के समय से ही चालू हो जाती है । ट्रेनिंग कंप्लीट होने के बाद आपको पोस्टिंग दी जाती है जिसमें आप किसी भी जिले में भेजे जाते हैं और वहां आपको नौकरी करनी पड़ती है ।

    एमपी पटवारी भर्ती 2021 ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

    एमपी पटवारी भर्ती 2021 के ऑनलाइन आवेदन की लिंक अभी नहीं आई है जो कि इस साल भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना के साथ जारी की जाएगी। जैसे ही परीक्षा की तारीख और ऑनलाइन आवेदन का लिंक जारी होगा वैसे ही हमारे द्वारा नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके भी आप अपना फॉर्म ऑनलाइन भर सकेंगे । ऑफिशियल वेबसाइट पर क्लिक करके आप गवर्नमेंट की वेबसाइट पर जा सकते हैं।

    फार्म कैसे भरें एमपी पटवारी के लिए

    1: सबसे पहले आपको सरकार द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है और होम पेज पर आपको निर्देश दिखाई दे जाएंगे ।

    2. फिर आपको नागरिक सेवा टैब को देखना है जहां पर 2021 के लिए आवेदन लिंक सकरी मिल जाएगी ।

    3. अब आपको वेबसाइट परीक्षा बोर्ड विकल्प PEB पर क्लिक करना होगा, तब आपको परीक्षाओं के नाम की सूची दिखाई देगी वहां पर एमपी पटवारी परीक्षा लिंक पर क्लिक करें ।

    4. अब आपके पास आपकी एक वेद ईमेल आईडी और फोन नंबर होना चाहिए जिसका उपयोग आपको खाते को पंजीकरण के लिए जरूरी होगा । रजिस्ट्रेशन करते ही आपके ईमेल पर रजिस्ट्रेशन नंबर आ जाएगा।

    5. फॉर्म भरते समय अपनी सभी जानकारियां बिल्कुल सही दें जो कि आपके सरकारी मार्कशीट व डॉक्यूमेंट पर अंकित हो । अब आपके सामने पेमेंट करने का ऐप खुल जाएगा इसमें अपने सहूलियत अनुसार पेमेंट मोड को चुनकर भुगतान करें । भविष्य के लिए अपने जमा किए गए फॉर्म और भुगतान का प्रिंट आउट लेना ना भूलें यह आपके लिए आवश्यक रहेगा ।

    MP Patwari Application Fees-एमपी पटवारी आवेदन शुल्क

    सभी कैटेगरी के लिए फीस अलग रखी गई है जनरल कैटेगरी के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की फीस ₹500 है वही एससी-एसटी वर्क के छात्र छात्राओं के लिए फॉर्म भरने की फीस ₹250 रखी गई है।

    MP Patwari Eligibility Criteria – एमपी पटवारी पात्रता

    कुछ पात्रता मापदंड है जो कि हर उम्मीदवार को पटवारी भर्ती पात्रता के लिए पूरा करना अनिवार्य है । यदि वह पात्र निर्देशानुसार अपनी पात्रता को प्रस्तुत करने में विफल रहे तो उनका पंजीयन निष्क्रिय हो जाएगा विस्तृत में पात्रता मापदंड नीचे दिए गए हैं ।

    उम्र -Age

    सामान्य वर्ग के सभी उम्मीदवारों की उम्र 18 से 40 वर्ष तक ही होनी चाहिए, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) को 3 साल की रियायत मिलेगी । Sc-st वर्ग के छात्र-छात्राओं को 5 साल की रियायत मिलेगी ।

    शैक्षणिक योग्यता – Education Qualification

    सभी छात्र छात्राओं के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होना अनिवार्य है और आपके पास सीपीसीटी(CPCT) का स्कोर कार्ड हिंदी टाइपिंग के साथ में होना चाहिए, यदि आपके पास नहीं है तब आप सिलेक्शन होने के 2 साल के भीतर इसे दे सकते हैं।

    मूल निवासी :- छात्रों के पास मध्य प्रदेश का मूल निवासी पत्र होना अनिवार्य है ।

    MP Patwari Books for Preparation

    नीचे आपको कुछ किताबों के नाम दिए गए है जो की आपकी मदद कर सकती ही एमपी पटवारी परीक्षा में ।

    विषय(Subject)किताब का नाम(Name of the Book) लेखक का नाम(Name of the Author) प्रकाशक का नाम(Publisher’s Name) 
    सामान्य जागरूकता(General Awareness) सामान्य ज्ञान(General Knowledge 2021)मनोहर पाण्डेय(Manohar Pandey) Arihant Experts 
    संख्यात्मक योग्यता(Numerical Aptitude)प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मात्रात्मक योग्यता(Quantitative Aptitude for Competitive Examinations) अभिजीत गुहा(Abhijit Guha)
    Vikas Publishing House 
    हिन्दी भाषा(Hindi Language)सामान्य हिंदी(Samanya Hindi) मणिशंकर ओझा(Mani Sankar Ojha)NP Publication
    कंप्यूटर योग्यता(Computer Aptitude)कंप्यूटर जागरूकता संशोधित 2021 संस्करण(Computer Awareness Revised 2021 Edition)एन.के. गुप्ता(N.K. Gupta)
    MP Patwari Books for Preparation

    MP patwari previous Year paper – एमपी पटवारी पिछले साल के पेपर

    Patwari Recruitment Test papers – 2017

    For more papers Click here

    निष्कर्ष

    दोस्तों आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी कैसी लगी कमेन्ट कर के जरूर बताइए । हमारा यही प्रयश रहता ही की आपको हमेशा सही जानकारी सबसे पहले आप तक पोहचा सकें । नई जानकारी आने पर पोस्ट मे अपडेट होती रहतीं हैं ।

    यह भी पड़ें :-

    10 वीं के बाद आईपीएस

    IAS kaise bane

    Salary of patwari in MP ?

  • वेतन (Salary) – 5200-20210 रूपये प्रतिमाह
  • MP patwari के लिए उम्र सीमा क्या है ?

    सामान्य वर्ग के सभी उम्मीदवारों की उम्र 18 से 40 वर्ष तक ही होनी चाहिए, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) को 3 साल की रियायत मिलेगी । Sc-st वर्ग के छात्र-छात्राओं को 5 साल की रियायत मिलेगी

    MP patwari भर्ती के लिए स्नातक के साथ कंप्युटर डिग्री या डिप्लोमा जरूरी ही ?

    हाँ आपके पास कंप्युटर व टायपिंग का डिप्लोमा होना चाहिए ।

    MP Patwari फ़ार्म का आवेदन शुल्क कितना है ?

    सभी कैटेगरी के लिए फीस अलग रखी गई है जनरल कैटेगरी के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की फीस ₹500 है वही एससी-एसटी वर्क के छात्र छात्राओं के लिए फॉर्म भरने की फीस ₹250 रखी गई है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *