Skip to content

SSC Full Form- Full Detail of SSC Exam 2021

    ssc full form

    SSC Full Form- SSC का फुल फोरम Staff Selection Commission होता है । जिसे हिंदी में कर्मचारी चयन आयोग कहा जाता है। SSC Exam करवाने की एक ऐसी बॉडी है जो कि भारत सरकार के अधीन काम करती है।

    SSC क्या है – SSC क्या काम करता है

    कर्मचारी चयन आयोग ( SSC ) ग्रुप(Group) B या ग्रुप C की जॉब के लिए भर्ती निकालती है और उसका एग्जाम कराने की जिम्मेदारी भी एसएससी की होती है । एसएससी (SSC) भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों के लिए कर्मचारियों को चयन करती है वह विभिन्न पदों के लिए नियुक्तियां निकालती है।

    एसएससी (SSC )द्वारा दसवीं पास विद्यार्थियों से लेकर ग्रेजुएशन किए हुए विद्यार्थियों के लिए नौकरियां निकाली जाती हैं। इनकी भर्ती की पूरी प्रक्रिया को एसएससी द्वारा किया जाता है ।

    इस संगठन द्वारा कराए जाने वाले एग्जाम मैं बैठने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए यह निर्भर करता है कि आपने किस नौकरी के लिए आवेदन किया है। हर साल इस संगठन द्वारा हजारों भर्तियां निकाली जाती हैं। जिनको पास करने के बाद आप की सरकारी नौकरी लग जाती है । SSC Full FormStaff Selection Commission

    SSC की तैयारी कैसे करें –

    अगर आप भी एस एस सी ssc की तैयारी करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको यह डिसाइड करना होगा कि आप एसएससी के किस एग्जाम में बैठना चाहते हैं। क्योंकि एसएससी द्वारा भारत सरकार के बहुत सारे मंत्रालय वह कई विभागों में भर्तियां की जाती हैं जिस के अलग-अलग पेपर कराए जाते हैं।

    SSC full form in hindi – कर्मचारी चयन आयोग

    जब आप डिसाइड कर लेंगे कि आपको किस डिपार्टमेंट का पेपर देना है फिर आपको उस डिपार्टमेंट का सिलेबस देखकर उस हिसाब से ही तैयारी करनी होगी। एसएससी द्वारा कराए जाने वाले सभी एग्जाम वह भर्तियों की जानकारी और सिलेबस आपको नीचे पढ़ने को मिल जाएगा।

    SSC द्वारा कराए जाने वाले इग्ज़ैम (Exam)

    • SSC CGL – Combined Graduate Level Exam संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा
    • SSC CHSL – Combined Higher Secondary Level Exam संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर की परीक्षा
    • SSC JE – Junior Engineer Exam जूनियर इंजीनियर परीक्षा
    • SSC GD – General Duty Exam For Constables कांस्टेबलों के लिए सामान्य ड्यूटी परीक्षा
    • SSC CPO – Central Police Organisation Exam केंद्रीय पुलिस संगठन परीक्षा
    • SSC MTS – Multitasking Staff Exam मल्टीटास्किंग स्टाफ परीक्षा
    • Stenographer Exam आशुलिपिक परीक्षा
    • Goverment site link ssc.nic.in

    SSC CGL – SSC CGL क्या है ?

    SSC CGL full form- Combined Graduate Level Exam संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा होता है । एसएससी सीजीएल परीक्षा के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है। SSC full form in hindi – कर्मचारी चयन आयोग

    कर्मचारी चयन आयोग भारत सरकार के तहत विभिन्न विभागों और विभिन्न मंत्रालयों के अलग-अलग पदों के लिए कर्मचारियों की भर्ती के लिए हर साल संयुक्त स्नातक स्तर (CGL) की परीक्षा आयोजित करता है।

    एसएससी द्वारा सीजीएल परीक्षा विभिन्न ग्रुप बी और ग्रुप सी पदों के लिए भर्ती आयोजित करती है जिसमें महिला एवं पुरुष दोनों परीक्षा का आवेदन कर सकते हैं, महिलाओं के लिए परीक्षा शुल्क नहीं लिया जाता है।

    SSC CGL ग्रुप बी पद (POST)

    • सहायक अनुभाग अधिकारी -Assistant Section Officer
    • सहायक / अधीक्षक -Assistant/ Superintendent
    • आयकर निरीक्षक – Inspector of Income Tax
    • सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी – Assistant Audit Officer
    • सहायक लेखा अधिकारी -Assistant Accounts Officer
    • इंस्पेक्टर (केंद्रीय उत्पाद शुल्क) – Inspector (Central Excise)
    • निरीक्षक (निवारक अधिकारी) -Inspector (Preventive Officer)
    • निरीक्षक (परीक्षक) – Inspector (Examiner)
    • सहायक प्रवर्तन अधिकारी – Assistant Enforcement Officer
    • सहायक निरीक्षक – Sub Inspector
    • निरीक्षक पद – Inspector Posts
    • मंडल लेखाकार – Divisional Accountant
    • निरीक्षक – Inspector
    • कनिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी – Junior Statistical Officer
    SSC CGL

    SSC full form in hindi – कर्मचारी चयन आयोग

    SSC

    SSC Full FormStaff Selection Commission

    CGL

    SSC full form in hindi – कर्मचारी चयन आयोग

    SSC CGL Syllabus

    SSC Full FormStaff Selection Commission

    SSC CGL

    SSC full form in hindi – कर्मचारी चयन आयोग

    SSC CGL Syllabus

    SSC Full FormStaff Selection Commission

    SSC CGL Salary

    एसएससी सीजीएल की अलग-अलग पोस्ट के लिए अलग-अलग सैलरी रखी गई है हमने आपको नीचे बताया है किस पोस्ट के लिए कितनी सैलरी या कितना वेतनमान निश्चित किया गया है। SSC CGL के जरिए ग्रुप ब और सी के पदों की भर्ती की जाती है ।

    Name of PostClassificationGrade Pay (GP)
    Assistant Audit OfficerGroup B
    (Gazetted)
    4800
    Assistant Account Officer Group B
    (Gazetted)
    4800
    Assistant Section Officer(CSS)Group B4600
    Assistant Section Officer (IB) Group B 4600
    Assistant Section Officer (MOR) Group B 4600
    Assistant Section Officer (MOEA) Group B4600
    Assistant Section Officer (AFHQ) Group B4600
    Assistant(M/D/O) Group B 4600
    Assistant(M/D/O) Group B 4600
    Assistant Section Officer(M/D/O) Group B 4600
    Assistant(M/D/O) Group B 4200
    Assistant/superintendent Group B 4200
    Inspector of income Tax Group B 4600
    Inspector(Central Excise) Group B 4600
    Inspector(Preventive Officer) Group B 4600
    Inspector(Examiner) Group B 4600
    Assistant Enforcement Officer Group B 4600
    Sub Inspector Group B 4600
    Inspector Post Group B 4600
    Divisional Accountant Group B 4200
    Inspector Group B 4600
    Sub Inspector Group B 4200
    Junior Statistical Officer Group B 4200
    AuditorGroup C2800
    Auditor Group C 2800
    Auditor Group C 2800
    Accountant Group C 2800
    Accountant/Junior Accountant Group C 2800
    Senior Secretariat Assistant/Upper Division Clerks Group C 2400
    Tax Assistant Group C 2400
    Sub Inspector Group C 2400
    Upper Division Clerks Group C 2400
    SSC Full FormStaff Selection Commission

    यह भी पड़ें –

    How to Crack BPSC 2021

    MP Patwari Syllabus

    10 वीं के बाद आईपीएस

    IAS Kaise bane

    GNM Kya Hai

    SSC CGL Syllabus

    यहां पर हम आपको एसएससी सीजीएल के सिलेबस के बारे में पूरी जानकारी देंगे और आपकी पढ़ाई में असुविधा ना हो उसके लिए आप एसएससी सीजीएल का सिलेबस पीडीएफ फाइल के रूप में यहां से डाउनलोड भी कर सकते हैं । एसएससी सीजीएल 4 चरणों में होता है Tier-I,Tier-II,Tier-III और Tier-IV , यहां आपको चारों चरणों का सिलेबस पढ़ने को मिलेगा ।

    SSC CGL Syllabus Tier 1

    SSC CGL tier 1 मैं एक बहुविकल्पी परीक्षा होती है जो कि ऑनलाइन होती है इसमें आपको एक प्रश्न के चार उत्तर दिए जाते हैं जिसमें से एक उत्तर सही होता है। इस परीक्षा में 100 प्रश्न पूछे जाते हैं जिसमें की 4 विषयों पर प्रश्न पूछे जाते हैं। परीक्षा का समय 60 मिनट होता है ।

    SSC CGL Subjects Tier 1

    1. जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग-General Intelligence & Reasoning
    2. सामान्य जागरूकता-General Awareness
    3. मात्रात्मक रूझान-Quantitative Aptitude
    4. अंग्रेजी समझ कौशल-English Comprehension skills

    SSC परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण बातें

    जब आप एसएससी परीक्षा प्रश्न पत्र को हल कर रहे हो तब आपको सिर्फ उन प्रश्नों के ही उत्तर देना चाहिए जिसमें आप पूरी तरीके से सहमत हों । क्योंकि परीक्षा में नकारात्मक मार्किंग रखी जाती है जिससे कि आप के गलत प्रश्न देने पर आपके कुछ नंबर काट लिए जाते हैं।

    उम्मीदवार को सभी पुराने प्रश्न पत्रों को हल करके देखना चाहिए और साथ ही पियर बनके एसएससी सीजीएल सिलेबस के सभी महत्वपूर्ण विषयों को हल करना चाहिए जो कि आपको परीक्षा में सफलता के निकट ले जाएंगे । SSC Full FormStaff Selection Commission

    उम्मीदवार को एसएससी सीजीएल रीजनिंग सिलेबस को पढ़ने में ज्यादा ध्यान देना चाहिए क्योंकि इसमें ज्यादा संख्या में विषय शामिल है और ज्यादा प्रश्न भी इसी से पूछे जाते हैं । साथ ही आपको परीक्षा पैटर्न पर भी नजर रखने की जरूरत है क्योंकि समय समय पर बदल भी सकता है।

    SSC CGL Syllabus Tier 2

    SSC CGL परीक्षा पैटर्न के अनुसार, टियर II में 4 पेपर होते हैं ।

    Quantitative Aptitude -यह पेपर 2 घंटे का होता है जिसमें कि 200 अंक होते हैं।

    English language- अंग्रेजी भाषा का पेपर भी आपका 2 घंटे का होगा और इस पेपर के लिए भी 200 अंक निर्धारित किए गए हैं।

    Statistics – सांख्यिकी परीक्षा के लिए आपको 200 अंक के साथ में 2 घंटे का पेपर देना होगा।

    General Studies- सामान्य अध्ययन के पेपर वित्त और अर्थशास्त्र के पेपर के लिए भी आपको 200 अंक और 2 घंटे की समय अवधि मिलेगी ।

    SSC CGL Syllabus 2021 Tier 3

    एसएससी सीजीएल टियर 3 की परीक्षा पेपर मोड़ के माध्यम से ऑफलाइन कराई जाएगी। जिसमें उम्मीदवार की भाषा प्रवीणता, शब्दावली उपयोग, व्याकरण ज्ञान और अंग्रेजी व हिंदी लेखन में कौशल का मूल्यांकन किया जाएगा। साथ ही इस में निबंध, संक्षेप, आवेदन, पत्र आदि लिखने का तरीका देखा जाएगा।

    SSC CGL Syllabus Tier 4

    एसएससी सीजीएल टियर 4 मैं कुछ सरकारी पदों इसके लिए आवश्यक कौशल परीक्षण दिया जाएगा, इस परीक्षा वही दे सकते हैं जिन्होंने डियर 1,2,3 को कम से कम न्यूनतम योग्यता अंक प्राप्त करके यहां तक आए हैं

    SSC CHSL fULL fORM –

    SSC CHSL FULL FORMCombined Higher Secondary Level Exam संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर की परीक्षा

    कर्मचारी चयन आयोग द्वारा हर साल विभिन्न मंत्रालय और विभिन्न विभागों में बहुत से पदों की भर्ती कराई जाती है जिसके लिए वे SSS CHSL- संयुक्त उच्च माध्यमिक स्तर परीक्षा का आयोजन करते हैं। SSC CHSL द्वारा भर्ती के लिए पद नीचे दिए गए हैं ।

    • लोअर डिवीजन क्लर्क (एलडीसी) / जूनियर सचिवालय सहायक (जेएसए)
    • डाक सहायक (पीए) / छंटनी सहायक (एसए)
    • डाटा एंट्री ऑपरेटर (डीईओ)
    • डाटा एंट्री ऑपरेटर, ग्रेड ए

    SSC CHSL Salary

    पद का नाम वेतन ग्रेड पे
    लोअर डिवीजन क्लर्क (एलडीसी) / जूनियर सचिवालय सहायक (जेएसए) Rs. 5200-20200Rs. 1900
    डाक सहायक (पीए) / छंटनी सहायक (एसए) Rs. 5200-20200Rs. 2400
    डाटा एंट्री ऑपरेटर (डीईओ Rs. 5200-20200Rs. 2400
    डाटा एंट्री ऑपरेटर, ग्रेड ए Rs. 5200-20200Rs. 2400

    SSC CHSL Syllabus

    SSC CHSL की परीक्षा 3 चरणों में होती है इसके टियर 1 मैं ऑनलाइन बहुविकल्पी परीक्षा होती है जिसमें अंग्रेजी भाषा ज्ञान, जनरल इंटेलिजेंस, कॉम्पिटेटिव एप्टिट्यूड और जनरल अवेयरनेस के प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रत्येक प्रश्न के चार विकल्प होते हैं जिसमें से एक विकल्प सही उत्तर होता है।

    टियर 2 का पेपर ऑफलाइन होता है जो की पेपर पेन की सहायता से होता है इसमें लेटर, एप्लीकेशन राइटिंग और ऐसे राइटिंग जैसे प्रश्न आने की संभावना रहती है।

    टियर 3 के पेपर में आपके स्किल का टेस्ट लिया जाता है इसमें स्पीड टाइपिंग टेस्ट और डाटा एंट्री जैसे टेस्ट होते हैं।

    SSC JE –

    SSC JE full form – Junior Engineer Exam जूनियर इंजीनियर परीक्षा

    सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में इंजीनियरों की भर्ती के लिए एसएससी द्वारा जेईई का एग्जाम कराया जाता है जेईई का फुल फॉर्म जूनियर इंजीनियर होता है। एसएससी भारत सरकार के अधीन विभागों के खाली पदों में भर्ती के लिए पेपर कराती है।

    नीचे विभिन्न मंत्रालय व विभागों के नाम दिए गए हैं जिसमें ssc-je द्वारा जूनियर इंजीनियरों की पदों की भर्ती की जाती है।

    केंद्रीय लोक निर्माण विभाग
    डाक विभाग
    सैन्य अभियंता सेवाएं
    फरक्का बैराज परियोजना
    सीमा सड़क संगठन केंद्रीय जल संगठन
    केंद्रीय जल आयोग
    सेंट्रल वाटर एंड पावर रिसर्च स्टेशन
    गुणवत्ता आश्वासन निदेशालय
    राष्ट्रीय तकनीकी अनुसंधान संगठन

    SSC JE Syllabus

    एसएससी जेई की परीक्षा में 2 पेपर होते हैं पहला पेपर कंप्यूटर के द्वारा बहुविकल्पी प्रश्नपत्र होता है दूसरे पेपर में पेपर पेन की जरूरत पड़ती है। प्रत्येक पेपर के लिए 2 घंटे का समय सुनिश्चित किया गया है। पेपर की भाषा हिंदी अंग्रेजी आप अपने अनुसार चुन सकते हैं। पहले पेपर के लिए 200 अंक निर्धारित किए गए हैं वही दूसरे पेपर के लिए 300 अंक निर्धारित हैं।

    पहले पेपर में जनरल इंटेलिजेंस एंड रिजनिंग, जनरल अवेयरनेस, जनरल इंजीनियरिंग के प्रश्न पूछे जाएंगे। सभी प्रश्न बहुविकल्पी होंगे जिसमें एक प्रश्न के चार विकल्प आपके सामने होंगे जिसमें से एक विकल्प सही उत्तर होगा।

    SSC JE Salary

    जूनियर इंजीनियर का वेतन Rs 35400-112400/- के लगभग होता है ।

    SSC GD –

    SSC GG full formGeneral Duty Exam For Constables कांस्टेबलों के लिए सामान्य ड्यूटी परीक्षा

    एसएससी जीडी परीक्षा में सामान्य ड्यूटी कॉन्स्टेबल की भर्ती की जाती है जिसमें सीमा सुरक्षा बल (BSF), सचिवालय सुरक्षा बल (SSF), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA), भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP), सशस्त्र सीमा बल (SSB), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) और असम राइफल मैं राइफलमैन जैसे पदों की भर्ती के लिए परीक्षा कराई जाती है।

    SSC CPO –

    SSC PCO full formCentral Police Organisation Exam केंद्रीय पुलिस संगठन परीक्षा

    एसएससी सीपीओ की परीक्षा आयोग द्वारा सीआईएसएफ दिल्ली पुलिस में, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल(CAPFs), और सहायक उप निरीक्षक (SI), के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित कर आता है। इन सभी पदों की भर्ती के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री रखी गई है।

    SSC MTS –

    SSC MTS Full form – Multitasking Staff Exam मल्टीटास्किंग स्टाफ परीक्षा

    कर्मचारी चयन आयोग द्वारा हर साल एसएससी एमटीएस की परीक्षा कराई जाती है जिसमें केंद्रीय सरकारी विभागों के सी ग्रेड वह छोटे पदों के लिए भर्ती निकाली जाती है। एसएससी एमटीएस एग्जाम देने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक पास रखी गई है।

    Stenographer Exam आशुलिपिक परीक्षा

    कर्मचारी चयन आयोग द्वारा स्टेनोग्राफर परीक्षा का आयोजन किया जाता है जिसके जरिए सरकारी विभागों में स्टेनोग्राफर की भर्ती कराई जाती है इस पेपर में न्यूनतम योग्यता 12वीं पास रखी गई है।

    निष्कर्ष :-

    हमारे द्वारा आपको इस पोस्ट मे SSC Full FormStaff Selection Commission, SSC full form in hindi – कर्मचारी चयन आयोग व ssc द्वारा कराए जाने वाले सभी पेपर की जानकारी दी गई है । अगर हमसे इस पोस्ट मे कोई जानकारी छूट गई हो तो आप कमेन्ट कर के हमे बात सकते हैं ।

    SSC कोन कोन से इग्ज़ैम करवाती है

    ssc के द्वारा करवाए जाने वाले इग्ज़ैम इस प्रकार से हैं – SSC CGL, SSC CHSL, SSC CPO, SSC JE, SSC MTS और SSC STENOGRAPHER

    SSC के लिए क्या योगिता होनी चाहिए ?

    ssc द्वारा कराए जाने वाले इग्ज़ैम मे कुछ पपैर मे 12 वी पास और कुछ पेपर मे स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है ।

    SSC admit card कहाँ से मिलेगा

    इसके लिए आपको ssc की अफिशल वेबसाईट पर जाना होगा और वहाँ से अपना ऐड्मिट कार्ड डाउनलोड करना होगा ।

    महिलाओं के लिए ssc फ़ार्म की फीस कितनी है

    ssc के द्वारा महिलाओं के लिए ssc फ़ार्म की कोई फीस नहीं ली जाती है

    SSC KA FULL FORM KYA HAI

    SSC KA FULL FORM STAFF SELECTION COMMISSION HOTA HAI

    यह भी पड़ें –

    MP Patwari Syllabus

    10 वीं के बाद आईपीएस

    IAS Kaise bane

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *